बर्मिंघम, Hindi7.com ।।  दंगाग्रस्त बर्मिंघम में कड़ी सुरक्षा के बीच आज भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। सीरीज में बने रहने और टेस्ट क्रिकेट के ताज को बचाने के लिए भारत को हर हाल में इस टेस्ट मैच को जीतना ही होगा। टीम इंडिया आज तक बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। सीरीज में टीम इंडिया 0-2 से पीछे चल रही है।

मैच आज भारतीय समय के मुताबिक, दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। भारतीय टीम के पास अपनी लाज बचाने का आखिरी मौका है। इस टेस्ट में हार मिलने पर भारत टेस्ट क्रिकेट में अपनी बादशाहत खो देगा।

टीम इंडिया ने इस मैदान पर आज तक कोई टेस्ट नहीं जीता है। भारत ने अब तक एजबेस्टन में 5 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 4 में टीम इंडिया को हार मिली है। एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। बात करें टीम इंडिया के पावर पैक्ड बैटिंग लाइनअप की, तो ये अब तक पूरी सीरीज में फ्लॉप ही रहा है। द्रविड़ के अलावा कोई भी बल्लेबाज अब तक टेस्ट सीरीज में कामयाब नहीं हुआ है। फिर चाहे बात अनुभवी सचिन तेंदुलकर की हो या फिर युवा सुरेश रैना की। उम्मीद की जा रही है सहवाग और गंभीर की वापसी से टीम इंडिया की बल्लेबाजी को आक्रमकता और गहराई मलेगी।

बल्लेबाजों के अलावा धोनी की एक और टेंशन है टीम की गेंदबाजी। टीम इंडिया के पास अचानक से गेंदबाजों का आकाल पड़ गया है। टीम इंडिया की हालत ऐसी हो गई है कि अब विकेट चटकाने की सारी जिम्मेदारी आ गई है, युवा ईशांत शर्मा और प्रवीण कुमार के कंधों पर।

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि विकेट से स्पिनरों को अभी तक मदद नहीं मिली है। धीमे गेंदबाजों के लिए भी विकेट में कुछ नहीं दिखा। सम्भावना है कि हम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरें, लेकिन साथ ही हमें ओवर गति पर भी ध्यान देना होगा। विकेट अच्छा दिख रहा है और उस पर घास भी है। इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि दंगों को ध्यान में रखकर भारत और इंग्लिश क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को सुरक्षित रहने के लिए कहा गया है। स्टेडियम को भी सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनकी टीम सुरक्षा अधिकारियों के निर्देशों का पालन कर रही है।

भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने ट्विट किया है कि गुड नाइट, यहां सबकुछ सुरक्षित है। मुझे मम्मी की याद आ रही है। मैं आपसे मिलने का इंतजार और नहीं कर सकता।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here