
लंदन ।। अभिनेता ब्रैड पिट का कहना है कि जब वह 50 साल के हो जाएंगे तो अभिनय की दुनिया से विदाई ले लेंगे।
जब पिट से पूछा गया कि वह कितने लम्बे समय तक अभिनय करेंगे, तो उनका कहना था, “तीन साल”। उन्होंने कहा कि मुख्य अभिनेता के रूप में उनके दिन अब बहुत कम रह गए हैं। आस्ट्रेलियाई चैट शो ’60 मिनिट्स’ के दौरान पिट ने यह बात कही।
पिट कहते हैं कि वह चकाचौंध की दुनिया से दूर होने के बाद कैमरे के पीछे काम कर सकते हैं।