मुम्बई ।। सदी के महानायक मतलब अमिताभ बच्चन मंगलवार को 69 साल के हो गए। इस उम्र में भी वह देश के सबसे व्यस्त कलाकारों में से एक हैं। अमिताभ कहते हैं कि वह महसूस करते हैं कि अब भी बहुत से ऐसे काम उनके दिमाग में हैं जिन्हें लेकर उन्हें लगता है कि उन्हें वे काम करने चाहिए।

अमिताभ ने कहा, “मेरे दिमाग में बहुत से काम हैं। मुझे महसूस होता है कि मुझे ये सभी काम करने चाहिए। किसी न किसी दिन मैं शायद इन कामों के लिए भी समय निकाल सकूंगा।”

जब उनसे उनके दादा बनने के विषय में पूछा गया तो उनका कहना था कि वह इस खबर से रोमांचित हैं। अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय गर्भवती हैं और अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

अमिताभ मानते हैं कि उनका जीवन ऐसा नहीं रहा कि वह आत्मकथा लिखें। उन्होंने कहा, “मेरा जीवन अच्छा रहा है और इसके लिए मैं ईश्वर व अपने माता-पिता का कृतज्ञ हूं। इसके अलावा मैं अपने जीवन को आत्मकथा लिखने योग्य नहीं पाता हूं।”

जब उनसे उनकी अपूर्ण इच्छाओं और बीते समय की महत्वपूर्ण घटनाओं के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मेरे अंदर अपूर्ण इच्छाएं हैं लेकिन उन्हें पकड़ पाना मुश्किल होगा। मैं आपको यह बता सकता हूं कि आज मेरे लिए क्या महत्वपूर्ण है, यह नहीं बता सकता कि बीते सालों में मेरे लिए क्या महत्वपूर्ण रहा। इसकी वजह यह है कि मुझे याद नहीं है।”

अमिताभ से उनकी नई फिल्मों के विषय में पूछने पर उन्होंने कहा, “मैंने किसी नई फिल्म के लिए अभी स्वीकृति नहीं दी है लेकिन हां कुछ चर्चाएं चल रही हैं। जब तक कुछ तय नहीं हो जाता तब तक उन पर बोलना ठीक नहीं है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here