डिसक्लेमर

इस वेबसाइट का उद्देश्‍य हिन्‍दी भाषा में बेहतरीन और विश्‍वसनीय पोस्‍ट्स आमजन तक पहुंचाना है। Hindi7.com में हम अपने लेखों अथवा आर्टिकल से लोगों को सेहत, करियर, ज्‍योतिष, मनोरंजन, फैशन और जिन्‍दगी से जुड़ी छोटी-छोटी बातों को क्रिएटिव तरीके से प्रस्‍तुत करते हैं जिससे इसे लोग पढ़े और लाभ ले सकें।

हम Hindi7.com में किसी प्रकार की वस्‍तु या सामग्री को बेचते नहीं हैं। इस वेबसाइट का उद्देश्‍य लोगों में रहन-सहन के स्‍तर को बढ़ाना और स्‍वस्‍थ्‍य जीवन के लिए प्रेरित करना है। यहां प्रस्‍तुत की गई सामग्री पूर्ण रूप से Hindi7.com से संबंधित है और इसका अनाधिकृत और बिना आज्ञा के इस्‍तेमाल कॉपीराइट एक्‍ट का उल्‍लघंन माना जाएगा।

Hindi7.com पर लिखा गया प्रत्‍येक लेख संबंधित विषय के अनुभवियों के दिशा निर्देश में लिखा गया है। किन्‍तु वेबसाइट को पढ़ने और इसका अनुसरण करने वाले पाठकों से अनुरोध है कि वह अपने विवेक का इस्‍तेमाल भी करें। लेख, आर्टिकल या पोस्‍ट में लिखे गए विषय अध्‍ययन के बाद प्रस्‍तुत किए गए है, जिससे किसी की असर्मथा हो सकती है किन्‍तु इस आधार पर वेबसाइट के किसी कंटेंट में परिवर्तन करने के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

वेबसाइट में सेहत और स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित लेखों को चिकित्‍सा विशेषज्ञों की सलाह से ही लिखा गया है, किन्‍तु विशेष चिकित्‍सीय परिस्‍थतियों जैसे गर्भवती महिलाएं, डायबटिक और दूसरी गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोग वेबसाइट पर दिए गए किसी भी मेडिकल सलाह को अपने डॉक्‍टर की सलाह के बाद ही फॉलों करें।

वेबसाइट में ज्‍योतिषीयों की सलाह और भविष्‍यवाणियों के सही या गलत होने पर Hindi7.com न तो कोई दावा करेगा और न ही इसके विरोध में किसी तरह की याचिका का उत्‍तर देने के लिए बाध्‍य होगा।

Hindi7.com में आना और यहां 5 मिनट से ज्‍यादा समय बिताना इस बात की पुष्टि होगी की पाठक हमारे नियम कानूनों के अनुसार ही इस वेबसाइट के कंटेंट का इस्‍तेमाल करेगा।