lalu-yadav-parole-son-marriage

लालू प्रसाद अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। लालू प्रसाद से जुड़ी कुछ ऐसे तथ्य है जो उन्हे सबसे अलग साबित करती है। लालू किसी के लिए अशांति के प्रतिक हैं तो कुछ के लिए सामाजिक न्याय के योद्धा। जानते हैं लालू प्रसाद से जुडे वो बातें जो उन्हे सबसे अलग बनाती है।

लालू प्रसाद से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
· लालू प्रसाद का जन्म 1948 में बिहार के गोपालगंज जिले में एक साधारण परिवार में हुआ था।
· लालू प्रसाद ने पटना विश्वविद्यालय से कला और लॉ में स्नातक तक की पढ़ाई करी है |
· 1973 में लालू प्रसाद की राबड़ी देवी के साथ शादी हुई ।
· 1970 में पहली बार लालू प्रसाद ने पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में जीत दर्ज की।
· 1974 में देश भर में शुरू हुए छात्र आंदोलन में बिहार में लालू प्रसाद ने जमकर हिस्सा लिया।
· छात्र आंदोलन का नेतृत्व करने के कारण लालू प्रसाद काफी चर्चा में आ गये।
· 1977 में लालू प्रसाद को छपरा संसदीय सीट से जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने का मौका मिला। लालू प्रसाद छपरा से आसानी से चुनाव जीत कर पहली बार लोकसभा पहुंचे।
· 1980 में लालू प्रसाद ने जनता पार्टी से त्यागपत्र देकर जनता दल का दामन थाम लिया और बिहार विधानसभा के चुनाव में हिस्सा लिया। 1980 में लालू प्रसाद को विपक्ष का नेता बनाया गया।
· 1990 में लालू प्रसाद बिहार के मुख्यमंत्री बने।
· 1997 में लालू प्रसाद के उपर चारा घोटाले का आरोप लगा जिसके बाद इन्होने अपनी पत्नी को बिहार का मुख्यमंत्री बना दिया। लालू प्रसाद को जेल जाना पड़ा।
· 1997 में ही लालू प्रसाद ने जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया। लालू प्रसाद की पार्टी बहुत ही जल्द बिहार में जनता दल का विकल्प बन गयी।
· 1998 के चुनाव में लालू प्रसाद ने बिहार के मधेपुरा लोकसभा सीट से चुनाव जीता।
· 2004 के लोकसभा चुनाव में भी लालू यादव की पार्टी को जबर्दस्त जीत मिली और लालू प्रसाद केंद्र में गृह मंत्री बनाए गये।
· 2005 में हुए बिहार विधानसभा के चुनाव में लालू प्रसाद की पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।
· लालू प्रसाद के रेल मंत्रालय में किये गये कार्य की काफी तारीफ की गयी।
· 2009 के चुनाव में लालू प्रसाद ने कांग्रेस के साथ बिना समझौता किये चुनाव में भाग्य अजमाया और उनकी पार्टी को जबर्दस्त हार का सामना करना पड़ा।
· 2013 में लालू प्रसाद को चारा घोटाले के मामले में रांची की CBI अदालत ने दोषी साबित किया। जिसके बाद से उनके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
· 2014 के लोकसभा चुनाव में राजद को बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
· 2015 के विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद की पार्टी ने नीतीश कुमार की पार्टी के साथ गठबंधन कर के चुनाव लड़ा और उन्हे जीत मिली।
· 2017 में एक बार फिर लालू प्रसाद को चारा घोटाले के अन्य मामले में दोषी पाया गया और एक बार फिर उनकी जमानत रद्द कर दी गयी।
· लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव अब पार्टी की देंखरेंख करते हैं।

लालू यादव से जुड़े विवाद
लालू यादव की राजनीति हमेशा से विवादों में रही है। पटना विश्वविद्यालय से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक लालू प्रसाद ने बड़े ही साहस भरे कदम उठाए।
· बिहार में हुई जातिगत हिंसा के कारण लालू प्रसाद की सरकार की देश भर में बदनामी हुई।
· चारा घोटाले में नाम आने के कारण भी लालू प्रसाद काफी विवादों में रहे हैं।
· अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने के फैसले के कारण भी लालू प्रसाद विवादो में रहे थे।
· अपने चटपटे बयानों के कारण भी लालू प्रसाद कई बार विवादो में फंस चुके हैं।
· 1990 में लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा को रोककर उनकों गिऱफ्तार करने के फैसले के कारण भी लालू यादव विवादों में रहे थे।

3.5/5 - (161 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here