गोपनीयता एवं शर्ते

हम Hindi7.com पर अपने पाठकों की गोपनीयता के अधिकार और इसकी जरूरत को समझते हैं और उसका सम्‍मान भी करते हैं। यहां दी गई किसी भी सामग्री को बिना किसी जानकारी दिए पढ़ा जा सकता है। लेकिन यदि आप किसी हमसे संपर्क करना चाहते हैं या वेबसाइट में प्रस्‍तुत सामग्री के विषय में कोई टिप्‍पणी करना चाहते हैं तो हमें आपसे कुछ महत्‍वपूर्ण जानकारियों की अपेक्षा होगी। आपके द्वारा दी गई जानकारी को सिर्फ विशेष परिस्‍थितियों में ही संपादित किया जाएगा। एडमिन इस बात के लिए बाध्‍य है कि बिना प्रेषक की जानकारी दिए वेबसाइट में कोई भी कंटेंट अपलोड न हो।

हम आपकी बहुमूल्‍य सलाह और सुझावों का सम्‍मान करते हैं और यह अपेक्षा रखते हैं कि हमें Hindi7.com को हिन्‍दी की सबसे अच्‍छी और सफल लाइफस्‍टाइल की वेबसाइट बनाने के लिए सुझाव दें। वेबसाइट में आने वाले हर पाठक द्वारा ली गई जानकारी को सुरक्षित रखना और उसकी गोपनीयता का सम्‍मान करना हमारा पहला कर्तव्‍य है।

Hindi7.com पर दिखाया जाने वाला प्रत्‍येक विज्ञापन संबंधित कंपनी या प्रोडक्‍ट्स से संबंधित होते हैं। यदि किन्‍ही परिस्‍थतियों में पाठक Hindi7.com से किसी दूसरी वेबसाइट पर पहुंचता है तो वहां होने वाली किसी भी प्रकार की असु‍विधा के लिए Hindi7.com जवाबदेह नहीं होगा। हमारी नियम शर्ते और दायित्‍व तब तक ही है जब तक पाठक Hindi7.com में हैं।

समय के साथ यदि गोपनीयताा से संबंधित किसी जानकारी को बदला या उसमें परिवर्तन किए जाते हैं तो उसके विषय में इस पेज को अपडेट किया जाएगा। इस संबंध में हम आपके प्रत्‍येक सलाह और शिकायत का स्‍वागत करते हैं। इस विषय से संबंध‍ित जानकारी info@hindi7.com पर दें।