विएना (आस्ट्रिया) ।। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख यूकिया अमानो ने कहा है कि ईरान को अपने विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर कुछ चिंताजनक बिंदुओं पर अपनी ओर से स्पष्टीकरण देना चाहिए। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अमानो ने एक बयान जारी कर कहा, “मैं ईरान से कहना चाहता हूं कि बिना देरी किए ही उसे आईएईए के सामने अपने सम्भावित सैन्य परमाणु कार्यक्रम को लेकर अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए।”

आईएईए प्रमुख ने कहा कि वह ईरान के उपराष्ट्रपति और परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख फेरीदौन अब्बासी को पत्र लिखकर यह आग्रह कर चुके हैं कि परमाणु कार्यक्रम को लेकर आईएईए ने हाल में ही जिन बिंदुओं पर चिंता प्रकट की थी उसे लेकर ईरान को अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए।

अमानो ने यह भी कहा कि पिछले तीन सालों से आईएईए को ईरान के परमाणु कार्यक्रम और सम्भावित सैन्य परमाणु कार्यक्रम को लेकर अतिरिक्त सूचनाएं मिलती रहीं हैं।

इस बीच ईरान ने आईएईए द्वारा हाल में जारी की गई रिपोर्ट को खारिज करते हुए आरोप लगाया था कि ईरान पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका आईएईए को अपने हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here