नई दिल्ली, Hindi7.com ।। देश की राजधानी नई दिल्ली में अन्ना के मुहिम को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक महीने तक पाबंदी लगा दी है। पुलिस ने 16 अगस्त को प्रस्तावित अनशन पर अन्ना को पत्र लिखकर पूछा है कि अनशन में कितने लोग शामिल होंगे।

उधर, अन्ना के अनशन को रोकने की कोशिश के खिलाफ टीम अन्ना सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाली है। वरिष्ठ वकील और लोकपाल बिल ड्राफ्टिंग कमेटी के सह अध्यक्ष रहे शांति भूषण ने कहा कि वह सरकार के इस गैर-संवैधानिक कदम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

जंतर-मंतर सहित पूरे नई दिल्ली जिले में पुलिस ने धारा 144 लगा दी है। सिविल सोसायटी के मनीष सिसोदिया ने इस पर कहा कि अन्ना को रोकने के लिए सरकार को पूरे देश में धारा 144 लगानी पड़ेगी।

अन्ना ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगर अनशन की इजाजत नहीं दी गई, तो वह गिरफ्तारी देंगे और जेल में ही अनशन करेंगे।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को लोकपाल विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी है। विधेयक के इस मसौदे में प्रधानमंत्री और न्यायपालिका को लोकपाल के दायरे से बाहर रखा गया है, जबकि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकता अन्ना हजारे शुरू से ही एक मजबूत लोकपाल की मांग करते आ रहे हैं। इस मांग के तहत प्रधानमंत्री और न्यायपालिका को भी लोकपाल के दायरे में रखा जाना है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here