बरेली ।। उत्तर प्रदेश के एक सरकारी कॉलेज ने धरती को हरा-भरा बनाने की अनोखी पहल की है। कॉलेज प्रशासन अपनी छात्राओं के जन्मदिन के मौके पर केक काटने और चॉकलेट वितरण जैसे क्रिया-कलाप के बजाय पौधरोपण कराता है। 

बरेली शहर स्थित राम भरोसे कन्या इंटर कॉलेज द्वारा शुरू की गई इस पहल के तहत कालेज और उसके आस-पास के इलाके में बीते चार महीनों में छात्राओं के जन्मदिवस पर 200 से ज्यादा पेड़ लगाए जा चुके हैं।

कॉलेज की प्राचार्य उषा किरण यादव ने आईएएनएस को बताया, “अपनी छात्राओं का जन्मदिन मनाने का यह हमारा नया तरीका है। जिस दिन हमारी किसी छात्रा का जन्मदिन होता है, हम पौधों का इंतजाम कर छात्रा से कॉलेज परिसर और आस-पास के इलाकों में उनका रोपण करवाते हैं।”

यादव ने कहा, “पहले किसी छात्रा का जन्मदिन मनाने के लिए केक काटा जाता था और चॉकलेट बांटी जाती थी, लेकिन अब वह बीते दिनों की बात हो गई है।”

उन्होंने बताया कि जन्मदिन को अनोखे अंदाज में मनाकर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का अनोखा विचार कॉलेज की छात्राओं के एक समूह की तरफ से आया।

यादव ने कहा, “इस पहल का पूरा श्रेय मैं कॉलेज की छात्राओं को देना चाहूंगी, क्योंकि जन्मदिन पर पौधरोपण करने का यह अद्भुद विचार उन्हीं का है।” 

वह बताती हैं कि इस वर्ष अगस्त में शुरू की गई इस अनोखी पहल का छात्राओं के बीच इतना उत्साह है कि अब जिस छात्रा का जन्मदिन होता है कि वह न सिर्फ कॉलेज परिसर में पौधे लगाती है, बल्कि अपने घर और उसके आस-पास भी पौधरोपण करती है।

राम भरोसे कन्या इंटर कालेज में कक्षा छह से लेकर 12 तक की पढ़ाई होती है और वर्तमान में यहां पर करीब 1,600 छात्राएं हैं।

पौधरोपण अभियान को बड़े पैमाने पर चलाने के लिए स्कूल प्रशासन गैर सरकारी संगठनों की मदद लेने का विचार कर रहा है।

यादव ने कहा, “अभी पेड़ों की व्यवस्था कालेज प्रशासन की तरफ से की जा रही है, लेकिन अगर विभिन्न संस्थाओं से हमें मदद मिले तो धरती को हरा-भरा बनाने की इस मुहिम को और हम बड़े स्तर तक ले जा सकते हैं।”

[अरविंद मिश्रा]

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here