नई दिल्ली ।। बॉलीवुड में चार दशकों के अपने लम्बे करियर के दौरान सुपरस्टार, मेगास्टार, शहंशाह और महानायक जैसे कई उपनामों से विभूषित हो चुके अमिताभ बच्चन मंगलवार को 69 साल के हो जाएंगे, लेकिन इस ढलती उम्र में भी उनका जादू प्रशंसकों के दिलों में बरकरार है।

जीवन के इस पड़ाव पर भी अमिताभ सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट ट्विटर या फिर अपने ब्लॉग के माध्यम से हर समय ज्यादा से ज्यादा प्रशंसकों से जुड़ने की कोशिश करते रहते हैं।

अमिताभ ने वर्ष 2008 में ब्लॉग लिखना शुरू किया था। बिग बी ने वर्ष 2010 में ब्लॉग का नाम ‘बोल बच्चन’ रखा था। इसके बाद और अधिक प्रशंसकों से जुड़ने की ख्वाहिश उन्हें सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट ट्विटर पर ले आई। अमिताभ कहते हैं कि आम लोगों से जुड़कर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है।

अमिताभ ने आईएएनएस के साथ विशेष बातचीत के दौरान कहा, “मेरा मानना है कि ट्विटर और ब्लॉग जैसे सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट वास्तव में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। ये आपको अपने विचार रखने का मौका देते हैं और उसपर उसका उत्तर भी आपको तुरंत मिल जाता है।”

अमिताभ कहते हैं, “मान लीजिए कि आप यदि गलत जा रहे हैं तो आपके पास अपने आपको सही करने का अवसर भी रहता है। वहीं यदि आप सही राह पर चल रहे हैं तो आपको इस बात की तसदीक भी हो जाती है कि आप सही कर रहे हैं। अधिकांश तौर पर जब हमें लोगों के विचार मिलते हैं तो वे काफी शानदार होते हैं, जिससे हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है।”

एक ब्लॉगर के तौर पर अमिताभ नियमित तौर पर अपने व्यक्तिगत और पेशेवर अनुभव लोगों के साथ साझा करते हैं।

अमिताभ ने वर्ष 1969 में बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ से की थी। इसके बाद अमिताभ ने फिल्म ‘जंजीर’ में बेहतरीन अभिनय किया।

अमिताभ इस समय मशहूर रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की मेजाबानी कर रहे हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से वह देश के लोगों के और करीब आने में सफल रहे हैं। वर्तमान समय में चल रहे इस शो में कई बार यह देखने को मिला है कि बहुत छोटे-छोटे शहरों से आने वाले लोग उनसे मिलने का सपना पूरा कर रहे हैं।

अमिताभ इस बात को स्वीकार करते हैं कि जिन कठिन परिस्थतियों का सामना करते हुए शो के प्रतिभागी यहां तक पहुंचने का सफर पूरा करते हैं, वह वाकई प्रेरणादायक होता है।

[प्रियंका शर्मा]

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here