पटना ।। पहले पुलिस अधीक्षक (एसपी) बना बेटा शहीद हो गया और फिर बहू ने मुंह मोड़कर दूसरा विवाह रचा लिया। इसके बाद सरकार ने भी बेटे के शहीद होने पर दिए गए अपने आश्वासन अब तक पूरे नहीं किए हैं। यह बिहार के बेगूसराय जिले के रणधीरी गांव के रहने वाले रामाश्रय प्रसाद सिंह की कहानी है।

सत्तर वर्षीय सिंह अब सरकार के आश्वासनों को याद करवाने के लिए नेताओं से लेकर अधिकारियों तक की चौखट पर पहुंचकर गुहार लगा रहे हैं।

गौरतलब है कि बिहार से झारखण्ड के अलग होने से ठीक पहले लोहरदगा जिले (वर्तमान में झारखण्ड का जिला) के जांबाज पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह की किसको थाना क्षेत्र के पेसरार जंगल में चार अक्टूबर, 2000 को नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

सिंह ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा कि इस घटना के बाद सरकार ने 10 लाख रुपये, एक नौकरी, मकान बनाने और पोते की शिक्षा के लिए खर्च देने की बात कही थी लेकिन उसने कई आश्वासनों के बाद भी इस दिशा में कुछ नहीं किया है। वह कहते हैं कि बेटे की हत्या के बाद भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी बहू अनुपमा सक्सेना ने भी परिवार से मुंह फेर लिया।

उन्होंने बताया कि पति की हत्या के बाद अनुपमा ने भी कैडर परिवर्तन करवा लिया और वर्ष 2008 में दूसरी शादी भी कर ली।

वह कहते हैं कि अजय का एक बेटा है, जो अपनी मां के साथ ही रहता है। बड़े मर्माहत होकर वह कहते हैं कि जब भी उन्हें अपने पोते की याद आती है वह हैदराबाद जाकर उससे मिल लेते हैं। वह स्पष्ट कहते हैं कि पोते से मिलने में कोई परेशानी नहीं होती।

उन्होंने कहा कि बहू दूसरी शादी के पूर्व पेंशन की राशि भी लेती थी जिसे अब वह नहीं लेती है। उन्होंने सरकार से अजय की मां को उक्त पेंशन देने की मांग करते हुए कहा है कि सरकार ने उनके एक पुत्र को तो आरक्षक की नौकरी दे दी परंतु अन्य आश्वासन अब भी फाइलों में लटके पड़े हैं।

सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में भी सोमवार को उपस्थित होकर अपनी गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री ने गृह सचिव को पूरे मामले की जांच करने तथा आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इधर, राज्य के गृह सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि सिंह को कार्यालय बुलाया गया है और पूरे मामले को देखकर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

बहरहाल, अब देखना है कि बेटे को शहीद हुए 11 वर्ष बीत जाने के बाद सरकार सिंह के आंसू पोंछ पाती है या नहीं।

[मनोज पाठक]

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here