नई दिल्ली ।। भारत और फ्रांस के एक संयुक्त उपक्रम ने बुधवार को उपहार सेवा के क्षेत्र में देश में एक अनोखे पहल की शुरुआत की। यह वर्तमान में तंदुरुस्ती एवं साहसिक कार्य के क्षेत्रों में दी जाने वाली सेवाओं का एक व्यापक दायरा उपलब्ध कराता है। माना जाता है कि दो वर्षो में इसका बाजार 3000 करोड़ रुपये का हो जाएगा।

उपहार सेवाओं को उपलब्ध कराने वाले इस उपक्रम का नाम ‘धूमबॉक्स’ दिया गया है। इन सेवाओं को कैटलॉग और वाउचर के साथ सुंदर बंद उपहार बॉक्स में प्रस्तुत किया जाता है। लोग सेवा चुनने के बाद प्रत्येक पैकेज में दिए गए 30 से 40 स्थानों में से किसी भी स्थान से भुगतान का वाउचर प्राप्त कर सकते हैं।

धूमबॉक्स कॉन्सेप्ट के निदेशक मैथ्यू जूवे-विलार्ड ने कहा, “हमने अभी तीन श्रेणियों में सेवाएं उपलब्ध कराने की शुरुआत की है। दिल्ली क्षेत्र के लिए तंदुरुस्ती एवं बच्चों से सम्बंधित सेवा और साहसिक कार्य से जुड़ी सेवा पूरे भारत के लिए है।”

भारतीय बाजार के लिए उपहार सेवा को वास्तविकता में बदलने वाले विलार्ड ने कहा, “धूमबॉक्स शीघ्र ही देशभर में सैर-सपाटे और पाक-कला जैसी सेवाएं उपलब्ध कराएगा। मौजूदा समय में भारत में अत्यंत सीमित विकल्प वाले उपहार वाउचर उपलब्ध हैं।”

अधिकारी ने बताया कि ‘एक बाक्स में उपहार’ पेश करने की अवधारणा की शुरुआत वर्ष 1980 में बेल्जियम में शुरू हुई और यह अवधारणा यूरोप और विश्व के कई देशों में काफी कामयाब हुई। विश्व भर में इस तरह की सेवाओं के करीब 40 करोड़ ग्राहक हैं। वर्ष 2010 में केवल फ्रांस में इसका बाजार तीन अरब डॉलर से अधिक आंका गया।

धूमबॉक्स के सह-संस्थापक जेरेमी ग्रैसेट ने कहा, “हमारे आंतरिक अनुसंधानकर्ताओं का आकलन है कि भारत में इस तरह की सेवाओं का बाजार अगले दो वर्षो में करीब 3000 करोड़ रुपये का होगा और माना जा रहा है कि यह बाजार वर्ष 2020 तक बढ़कर 22,500 करोड़ रुपये का हो जाएगा। इस क्षेत्र में हम नए हैं और हमारा उद्देश्य इस बाजार का अगुआ बने रहना है।”

उन्होंने कहा, “चूंकि यह एक उपहार है इसलिए वाउचर पर कीमत का उल्लेख नहीं है। सेवा की प्रत्येक श्रेणी सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम बॉक्स में उपलब्ध होगी जिसे 500 रुपये से लेकर 8999 रुपये में प्राप्त किया जा सकता है। वाउचर को दिल्ली स्थित चुनिंदा केंद्रों और ‘डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट धूमबॉक्स डॉट कॉम’ से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

उदाहरण के तौर पर ‘वेलनेस धूमबॉक्स’ में स्पा उपचार, तैराकी सीखने, योगा सत्र, फेंग-शुई परामर्श और मार्शल आर्ट प्रशिक्षण जैसे 40 विकल्प हैं। ग्राहक इन विकल्पों में से अपनी जरूरत की सेवा चुन सकते हैं।

कम्पनी की योजना धूमबॉक्स की अवधारणा को देश के अन्य प्रमुख शहरों में विस्तार देने की है। इस उपक्रम का विस्तार करने में कम्पनी ऑनलाइन खरीददारी उपलब्ध कराने वाले पोर्टल्स के साथ भी करार करने की प्रक्रिया में है।

देश में धूमबॉक्स की प्रमुख ब्लैंस मार्टिन ने कहा, “हम शीघ्र ही मुम्बई, चेन्नई, बेंगलुरू और पुणे जैसे अन्य शहरों में जाएंगे।” मार्टिन का मानना है कि यह अवधारणा कॉर्पोरेट घरानों को पंसद आएगी जो अपने ग्राहकों और अन्य हिस्सेदारों को उपहार भेजते हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here