मेलबर्न ।। विश्व में रहने के लिहाज से सबसे बेहतरीन शहर ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न है। भारत की व्यावसायिक राजधानी मुम्बई रहने योग्य शहरों की सूची में 116वें पायदान पर है। एक ताजा सर्वेक्षण में इसकी जानकारी दी गई।

समाचार पत्र ‘द एज’ की रिपोर्ट के मुताबिक ‘द इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ग्लोबल लिवेबिलिटी सर्वे’ में मेलबर्न को सर्वाधिक 97.5 फीसदी अंक प्राप्त हुए। सर्वेक्षण में मेलबर्न ने 139 अन्य शहरों को शिकस्त दी।

सूची में रहने के लिहाज से आस्ट्रिया के शहर विएना को दूसरा और जबकि कनाडा के वैंकूवर शहर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

यही नहीं शीर्ष 10 शहरों की सूची में ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी को छठा, पर्थ एवं एडिलेड को संयुक्त रूप से आठवां स्थान प्राप्त हुआ है। अन्य शीर्ष शहरों में टोरंटो को चौथा, हेलसिंकी को सांतवां, पेरिस को 16वां और टोक्यो को 18वां स्थान मिला है।

शहरों की श्रेष्ठता वहां के राजनीतिक एवं सामाजिक स्थिरता, अपराध दर और स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता जांचकर की गई। इसके अलावा सर्वेक्षण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मानक एवं विभिन्नता और प्राकृतिक पर्यावरण, शिक्षा व सार्वजनिक यातायात सहित आधारभूत संरचना का भी मूल्यांकन किया गया।

ग्रीक की राजधानी एथेन्स गिरकर 67 और लीबियाई शहर त्रिपोली 135वें स्थान पर पहुंच गए। हांगकांग सूची में 31वें, सैन फ्रांसिस्को 51वें, लंदन 53वें और न्यूयार्क 56वें स्थान पर कायम हैं जबकि चीन के शहर बीजिंग और शंघाई क्रमश: 72वें और 79वें स्थान पर हैं।

इन 140 शहरों में रहने के लिहाज से सर्वाधिक खराब शहरों में पोर्ट मोरेस्बी, ढाका और हरारे शुमार हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here