bihar-nitish-student-loan
Picture credit - telegraphindia.com

शिक्षा के क्षेत्र में बिहार सरकार ने एक सराहनीय कदम उठाया है। मुख्‍यमंत्री नितिश कुमार ने राज्‍य में राज्‍य शिक्षा वित्‍त निगम की शुरूआत की है। जोकि अब ऐसे छात्रों को लोन देगा जिन्‍हें पढ़ाई के लिए लोन की जरूरत है। इस मौके पर बिहार के उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद थे।

नितिश कुमार ने कहा कि राज्‍य शिक्षा वित्‍त निगम की जरूरत इसलिए हुई क्‍योंकि छात्रों को लोन देने में बैंक बहुत देरी करते थे जिससे कई बार बच्‍चों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी। इतना ही नहीं राज्‍य शिक्षा वित्‍त निगम द्वारा दिया जाने वाला लोन सिर्फ 4 प्रतिशत ब्‍याज दर में दिया जाएगा। इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें छात्राओं, दिव्‍यांगजनों और ट्रांसजेंडर के लिए 1 प्रतिशत ब्‍याज पर शिक्षा लोन का प्रावधान है।

नितिश ने कहा कि वित्‍त निगम से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और अब नियुक्‍तियां भी अपने अंतिम चरण में हैं। इसके बाद जल्‍द ही बिहार के मेधावी बच्‍चों की पढ़ाई के लिए माता पिता को परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

4.7/5 - (4 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here