नई दिल्ली ।। आस्ट्रेलियाई फिल्मकार बैज लुहरमैन का कहना है कि वह अपनी फिल्म ‘द ग्रेट गैट्सबाय’ में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर बहुत रोमांचित व सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अमिताभ के काम से बहुत प्रभावित हैं।

लुहरमैन ने एक ईमेल साक्षात्कार में कहा, “मैं निजी तौर पर यह सोचकर बहुत रोमांचित महसूस कर रहा हूं कि बड़े पर्दे के महान कलाकार अमिताभ मेरी फिल्म में शामिल हो रहे हैं। बीते वर्षो के दौरान अमिताभ की फिल्मों की मेरे जीवन और मेरे काम पर गहरी छाप रही है। उनकी फिल्म ‘शोले’ देखकर ही मैं भारतीय सिनेमा से परिचित हुआ था।”

लुहरमैन ने अपनी 2001 में आई संगीतप्रधान फिल्म ‘मॉलिन रूज’ पर भारतीय प्रभाव का इस्तेमाल किया था। इस फिल्म में भारतीय फिल्म ‘चाइना गेट’ का लोकप्रिय हिंदी गीत ‘छम्मा छम्मा’ शामिल किया गया था।

उन्होंने साल 2010 में अपनी पिछली मुम्बई यात्रा के दौरान अमिताभ से मुलाकात की थी।

लुहरमैन कहते हैं, “मैं बहुत भाग्यशाली था कि पिछले साल अमिताभ के घर पर उनसे मिल सका। मैं चित्रकार विनसेंट फैंटॉजू के साथ एक सहायतार्थ कला परियोजना आयोजित कर रहा था। तभी हमने निकट भविष्य में किसी परियोजना पर साथ में काम करने के सम्बंध में बात की।”

करीब चार दशक पहले अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ की यह पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म है। वह ‘अग्निपथ’ में विजय दीनानाथ चौहान, ‘शोले’ के जय, ‘दीवार’ के विजय वर्मा और ‘मोहब्बतें’ के नारायण शंकर जैसी कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा चुके हैं।

‘द ग्रेट गैट्सबाय’ 12.5 करोड़ डॉलर की फिल्म परियोजना है। यह एफ. स्कॉट फिट्जगेराल्ड के इसी नाम से लिखे गए उपन्यास पर आधारित 3डी फिल्म होगी। अमिताभ मेयर वोल्फशीम नाम के जुआरी की भूमिका निभाएंगे। ‘टाइटैनिक’ में मुख्य भूमिका निभा चुके अभिनेता लियोनार्दो डीकैप्रियो इसमें भी मुख्य भूमिका में हैं।

लुहरमैन पूर्व में ‘स्ट्रिक्टली बॉलरूम’ [1992], ‘विलियम शेक्सपीयर्स रोमीयो प्लस जूलिएट’ [1996] और ‘आस्ट्रेलिया’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here