मुम्बई ।। शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने शनिवार को मांग की कि बॉलिवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।

ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे सम्पादकीय में कहा है, “अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के अंतिम शहंशाह हैं। बहुत से देशों में लोग यह नहीं जानते कि भारत का राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री कौन है लेकिन वे बच्चन को जानते हैं।”

उन्होंने कहा, “वह भारत के असली रत्न हैं, जिन्होंने देश को बहुत ख्याति दिलाई। वह भारत रत्न के वास्तविक हकदार हैं।”

ठाकरे ने अमिताभ की तारीफें करते हुए कहा कि कुछ समय पहले भारत रत्न से सम्मानित स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने भी इस सम्मान के लिए अमिताभ के नाम का सुझाव दिया था।

उन्होंने कहा कि अमिताभ भारत रत्न के उतने ही हकदार हैं जितने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर लेकिन केंद्र सरकार और कांग्रेस बच्चन व गांधी परिवार के तनावपूर्ण रिश्तों के चलते उनकी अनदेखी कर रही है।

मुम्बई से कांग्रेस सांसद संजय निरूपम द्वारा यहां मराठी बनाम उत्तर भारतीय बहस को शुरू करने के बाद ठाकरे की इस टिप्पणी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

निरूपम ने 24 अक्टूबर को कहा था, “हम मुम्बई पर बोझ नहीं हैं। यदि उत्तर भारतीय एक दिन का भी अवकाश ले लें तो व्यवहारिक रूप में मुम्बई की गति ठप्प हो जाएगी।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here