
नई दिल्ली ।। बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपनी शादी की बात को सिरे से नकार कर दिया है। उनका कहना है कि अभिनेता राणा दग्गुबती से शादी करने की कोई योजना नहीं है।
जॉन अब्राहम से अलग हुईं बिपाशा ने सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, “अपनी शादी की सम्भावित खबरों को मैंने पढ़ा है। उन खबरों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।”
अफवाह यह उड़ी थी कि बिपाशा फिल्म ‘दम मारो दम’ के अपने सह अभिनेता राणा के साथ डेटिंग कर रही हैं और दोनों शादी करने की योजना बना रहे हैं।