नई दिल्ली ।। चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली मधुर भंडारकर की फिल्म ‘चांदनी बार’ 10 वर्ष की हो गई है। प्रभावशाली पटकथा, असरदार अभिनय और उत्तम निर्देशन की अच्छी मिसाल मानी जाने वाली इस फिल्म ने भंडारकर को निर्देशक के तौर पर स्थापित किया था।

यही कारण है कि भंडारकर ने इस अवसर पर अपनी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री तब्बू सहित सभी कलाकरों का धन्यवाद किया है।

भंडारकर ने सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, “आज ‘चांदनी बार’ की 10 वीं वर्षगांठ है। इसके निर्माता आर. मोहन को विशेष तौर पर धन्यवाद। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म ‘त्रिशक्ति’ के बुरी तरह असफल होने के बाद भी उन्होंने मुझ पर भरोसा किया।”

तब्बू ने इस फिल्म में प्रमुख किरदार निभाया था। भंडारकर की इस को सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का दर्जा मिला था। यह फिल्म मुम्बई के बार गर्ल और अंडरवल्र्ड पर आधारित है।

भंडारकर ने लिखा है, “‘चांदनी बार’ को चार राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। इस अनुभव को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मेरे ऊपर भरोसा करने और जबरदस्त अभिनय के लिए तब्बू को शुक्रिया।”

भंडारकर इसके बाद ‘सत्ता’, ‘पेज-3’ और ‘फैशन’ जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया, जिन्हें समीक्षकों ने खूब सराहा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here