नई दिल्ली ।। फिल्मकार दिबाकर बनर्जी अपनी राजनीतिक रोमांच से भरपूर फिल्म ‘शंघाई’ से अभिनेता इमरान हाशमी की सीरियल किसर की छवि बदलने की गारंटी तो नहीं देते लेकिन कहते हैं कि इससे उनकी वास्तविक अभिनय क्षमता उभरेगी।

दिबाकर ने मुम्बई से फोन पर आईएएनएस से कहा, “मैं नहीं जानता कि ‘शंघाई’ से इमरान की छवि बदलेगी या नहीं लेकिन मुझे इस बात का पूरा विश्वास है कि दर्शक उनकी सच्ची अभिनय क्षमता देख सकेंगे। उन्होंने हमेशा अच्छा काम किया है लेकिन उनके चुम्बन दृश्यों पर ही ज्यादा ध्यान दिया जाता रहा है। ‘शंघाई’ उनके लिए एकदम अलग होगी।”

इमरान ने अब तक ‘मर्डर’, ‘जहर’, ‘अक्सर’, ‘गैंगस्टर-ए लव स्टोरी’ और ‘क्रुक’ जैसी फिल्में की हैं। इन सभी फिल्मों में उनके अभिनय में उनकी सीरियल किसर की छवि बनी है। वैसे अब वह अपनी इस छवि से झल्लाने लगे हैं।

दिबाकर ने कहा, “इमरान सीरियल किसर से बहुत ज्यादा कुछ हैं। वह अभिनय की सूक्ष्मता वाले एक प्रथम श्रेणी के अभिनेता हैं। वह अपने स्वाभाविक रूप में बहुत मजाकिया हैं, उनकी यही बात ‘शंघाई’ में उनके किरदार के लिए उपयोगी साबित हुई। उन्होंने अपना किरदार बहुत अच्छी तरह निभाया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अपनी सीरियल किसर की छवि से झल्लाने से कहीं ज्यादा उससे ऊब गए हैं। वह बहुत व्यावसायिक हैं।”

‘शंघाई’ एक यूनानी राजनयिक व लेखक वैसिलस वैसिलिकोस की किताब ‘जेड’ पर आधारित है। इसमें अभय देओल व काल्की कोचलिन ने मुख्य भूमिका निभाई है। इमरान ने सड़क किनारे के एक फोटोग्राफर की भूमिका की है।

दिबाकर ने बताया कि महाराष्ट्र के लातूर और बारामति में फिल्म की शूटिंग हुई है और इमरान ने 42 दिन तक पूरे समर्पण के साथ काम किया।

शंघाई 26 जनवरी, 2012 को प्रदर्शित होगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here