
मुम्बई ।। अभिनेत्री जेनेलिया डीसूजा व अभिनेता रितेश देशमुख के फरवरी में विवाह करने की योजना की खबरें हैं। दूसरी ओर रितेश व जेनेलिया दोनों ने ही अब तक इन खबरों की पुष्टि नहीं की है। वैसे जेनेलिया ने रितेश संग विवाह की योजना को नकारा भी नहीं है।
जेनेलिया ने यहां एक फैशन कार्यक्रम में बुधवार को कहा, “जब समय आएगा तो मैं इस पर चर्चा करूंगी। मैं निश्चित रूप से इस पर बात करूंगी लेकिन आज नहीं, किसी और दिन। किसी और समय पर मैं इस सम्बंध में विस्तार से चर्चा करूंगी।”
जेनेलिया व रितेश दोनों ने 2003 में ‘तुझे मेरी कसम’ फिल्म से बॉलिवुड में अभिनय की शुरुआत की थी। वैसे दोनों में से एक ने भी कभी सार्वजनिक रूप से अपना रिश्ता स्वीकार नहीं किया।
दोनों ‘तेरे नाल लव हो गया’ में भी साथ नजर आएंगे।