
मुम्बई ।। गायक व अभिनेता हिमेश रेशमिया ने जब से खुद की अभिनीत फिल्मों में ही गीत गाने का अपना निर्णय बदला है तब से उनकी मांग बढ़ गई है। अब वह अपनी अंतर्राष्ट्रीय एलबम ‘एट दा एज’ के लिए अमेरिकी रैप गायक लिल वेनी के साथ गाएंगे।
हिमेश ने कहा, “हां लिल वेनी और मैं साथ में काम कर रहे हैं।” वह पहले ही रोमानियाई संगीतकार एडवर्ड माया के साथ एक रीमिक्स गीत रिकॉर्ड कर चुके हैं।
हिमेश ने ‘एट दा एज’ में एक युगल गीत गाने के लिए वेनी को आमंत्रित किया था। दोनों ‘कम टू मी नाउ’ गीत पर साथ में काम कर रहे हैं। यह गीत न केवल हिमेश की एलबम में जारी होगा बल्कि इसे वेनी के प्रशंसकों के लिए अमेरिका में भी जारी किया जाएगा।
वेनी के प्रशंसकों के जरिए हिमेश अमेरिका में अपने गीतों का भी बाजार खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। ‘कम टू मी नाउ’ गीत अगले साल जारी होगा।