
नई दिल्ली ।। कंगना रानावत अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं मगर आनेवाली फिल्म ‘रास्कल्स’ में उन्होंने जमकर अंग प्रदर्शन किया है| कंगना ने फिल्म में सारी हदें पार कर दी है। कंगना को जहां मौका मिला उन्होंने वहीं अपने बदन को दिखाने की कोशिश की है।
फिल्म में उन्होंने बिकनी पहनने के साथ-साथ अजय देवगन के साथ किसिंग सींस भी दिए हैं| इतना ही नहीं कंगना फिल्म में कई जगह बिंदास कपड़े उतारती नजर आई हैं|
उन्हें अजय देवगन जैसे सीनियर एक्टर के सामने ऐसा करने में बिलकुल भी झिझक महसूस नहीं हुई| यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें अजय कंगना के अलावा संजय दत्त भी नजर आएंगे|फिल्म दशहरे के मौके पर रिलीज़ होगी|