
नई दिल्ली ।। लाखों हिन्दुस्तानियों के सपने साकार करने वाले रिऐलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट पर स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर भी बैठना चाहती हैं। केबीसी के पांचवे सीजन में एक कंटेस्टेंट से फोन पर बात करने के दौरान लता मंगेशकर ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को यह ख्वाहिश जाहिर की है।
दरअसल, केबीसी के पांचवे सीजन में एक प्रतिभागी मंजू सिंह से अमिताभ से रिक्वेस्ट की कि वह लता मंगेशकर की फैन हैं और वह उनसे बात करना चाहती हैं। जैसा कि अमिताभ इस शो में लगभग सभी कंटेस्टेंट की इस तरह की इच्छाएं पूरी करते हैं तो उन्होंने मंजू की भी इच्छा पूरी करते हुए लता मंगेशकर को फोन लगाया। बिग बी से बातचीत के दौरान लता मंगेशकर ने खुलासा किया कि वह भी इस शो की मुरीद हैं और केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर इस गेम को खेलना चाहती हैं।
हां, उन्होंने अपनी ओर से इतना जरूर स्पष्ट कर दिया कि उनका जनरल नॉलेज अच्छा नहीं है और इसलिए उन्हें पता है कि इस गेम में वह बहुत ज्यादा रकम नहीं जीत पाएंगी। आप लता मंगेशकर की इस बातचीत को आज बुधवार को केबीसी में सुन और देख पाएंगे। वैसे, इस शो के दौरान लता मंगेशकर ने अपनी इस फैन मंजू से बात की और बेहद खुश मंजू ने उन्हें एक गाना भी सुनाया।
अमिताभ बच्चन सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर की इस इच्छा का सम्मान करते हुए उन्हें ‘ केबीसी ‘में आमंत्रित किया है। बिग बी ने उनसे कहा है कि वह जब चाहें तब इस शो में आ सकती हैं और उनके सामने की हॉट सीट पर बैठ सकती हैं।