मुंबई, Hindi7.com ।। मॉडल एक्ट्रेस मिंक बरार जो कथित तौर पर कुछ समय पहले अमेरिकन पोर्न फिल्म डेजर्ट क्वीन में काम करने को लेकर विवादों में आई थीं। अब एक बार फिर चर्चा में हैं। मिंक ने खुलासा किया है कि वह लेस्बियन हैं।
मिंक ने कहा कि “वह लेस्बियन हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह हमेशा लेस्बियन ही रहेंगी।”
उनका एक महिला को स्विमिंग पूल में किस करने वाला वीडियो भी इन दिनों ऑनलाइन धूम मचा रहा है। मिंक को इसमें कोई बुराई नजर नहीं आती। उन्होंने बिंदास स्वीकारा कि “इस क्लिप में वही हैं और इसमें उन्हें कोई गलत बात नजर नहीं आती।” उन्होंने कहा कि “मैं एक लड़की हूं और मुझे लड़की से प्यार है।” इसमें गलत क्या है। हर किसी की निजी जिंदगी होती है। मैं अपनी निजी जिंदगी के बारे में और ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती।
उन्होंने कहा की “मुझे लेस्बियन होने पर गर्व है और वह अपने वीडियो को बार-बार देखती हैं, क्योंकि इसे देखकर उन्हें अच्छा लगता है। मैंने इसे ऑनलाइन देखा है और मुझे बहुत मजा आया।”