नई दिल्ली ।। बॉलिवुड अभिनेता आमिर खान व उनकी फिल्मकार पत्नी किरण राव ने स्वाधीनता सेनानी व स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के नाम पर अपने बेटे का नाम रखा है। आजाद आमिर के पड़दादा थे।

आमिर ने सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक के जरिए बताया, “मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने अपने नवजात बेटे के लिए नाम चुन लिया है। उसका नाम आजाद राव खान होगा। मैंने यह जिम्मेदारी किरण को सौंपी थी और उन्होंने मेरे पड़दादा व स्वतंत्रता सेनानी मौलाना आजाद के नाम पर बेटे का नाम रखा। हमारे परिवार को मेरे पड़दादा पर बहुत गर्व है।”

उन्होंने कहा, “आजाद का मतलब है स्वतंत्र। हम हर किसी को उसकी शुभकामनाओं, बधाइयों व आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि बेटे के जन्म से हम बहुत खुश हैं।”

आमिर व किरण के बेटे का जन्म आईवीएफ तकनीक से एक दिसम्बर को हुआ था। एक सरोगेट मां ने मुम्बई के एक निजी चिकित्सालय में उसे जन्म दिया।

यह किरण का पहला बेटा है जबकि आमिर के अपनी पूर्व पत्नी रीना से पहले ही दो बच्चे हैं।

आमिर व किरण का विवाह 2005 में हुआ था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here