नई दिल्ली ।। शाहरुख खान अभिनीत ‘रा.वन’ के प्रदर्शित होने के बाद बॉक्सऑफिस पर उसे टक्कर देने के लिए शुक्रवार को गोविंदा अभिनीत ‘लूट’ और चिराग पासवान अभिनीत ‘मिले ना मिले हम’ प्रदर्शित होने जा रही हैं।

रजनीश ठाकुर के निर्देशन में बनी ‘लूट’ में श्वेता भारद्वाज, महाक्षय चक्रवर्ती, हंसिका मोटवानी, सुनील शेट्टी और जावेद जाफरी ने भी अभिनय किया है। इस फिल्म से गायक मीका भी अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं।

फिल्म का कहानी चार ठगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बैंकाक से गहने चुराने के मिशन पर हैं। वे एक कैसिनो और एक होटल को लूटने की योजना बनाते हैं लेकिन मुसीबत में फंस जाते हैं। फिल्म का निर्माण पिछले साल ही पूरा हो गया था लेकिन वित्तीय परेशानियों के चलते इसके प्रदर्शन में इतनी देरी हुई।

‘लूट’ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय के लिए बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है। उनकी पहले की दोनों फिल्में ‘जिमी’ और ‘हांटेड’ असफल रही थीं। यह फिल्म मॉडल से अभिनेत्री बनीं श्वेता भारद्वाज के लिए भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। श्वेता की भी पहली दोनों फिल्में ‘मिशन इस्तांबुल’ और ‘बिन बुलाए बाराती’ कोई कमाल नहीं कर सकी थीं।

‘मिले ना मिले हम’ प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है। राजनेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान इस फिल्म से बॉलीवुड में शुरुआत कर रहे हैं। अभिनेत्री कंगना रानाउत मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक युवा टेनिस खिलाड़ी (चिराग) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने माता-पिता और तीन लड़कियों के बीच फंस जाता है।

अनुज सक्सेना ने मेवरिक प्रोडक्शंस के बैनर तले इसका निर्माण किया है। तनवीर खान ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म में नीरू बाजवा, सागारिका घाट्गे, कबीर बेदी, पूनम ढिल्लन और सुरेश मेनन ने भी अभिनय किया है।

चिराग ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने इसके लिए टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति की टेनिस एकेडमी में सात महीने तक प्रशिक्षण भी लिया था।

फिल्म में एक आइटम नंबर भी है जो चिराग व टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी पर फिल्माया गया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here