
मुम्बई ।। एक बार फिर संजय दत्त एवं अजय देवगन की जोड़ी ‘रास्कल्स’ के माध्यम से लोगों को हंसाने के लिए वापस आ रही हैं। फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे अजय देवगन ने कहा कि संजय और उनके घनिष्ठ सम्बंधों के कारण यह फिल्म दर्शकों को हंसाने में जरूर सफल होगी। यह संजय दत्त प्रोडक्शन की पहली फिल्म है।
इससे पहले दोनों ने एक साथ 2009 में ‘ऑल द बेस्ट’ में काम किया था। दोनों के जबरदस्त टाइमिंग के कारण यह फिल्म दर्शकों को गुदगुदाने में सफल हुई थी।
अजय ने कहा, “यह शानदार है। हम लोग दोस्त से अधिक भाई हैं। हमारी घनिष्ठता स्क्रीन पर देखी गई है। यह ‘ऑल द बेस्ट’ में दिखा था और अब इसे ‘रास्कल्स’ में देखेंगे।”
अजय ने पत्रकारों से कहा कि अगर कलाकारों के बीच घनिष्ठता ज्यादा है तो कामेडी की टाइमिंग अपने आप अच्छी हो जाती है।
16 अक्टूबर को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म के स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं।