
सतारा (महाराष्ट्र) ।। बॉलीवुड के कलाकार आमिर खान को रविवार शाम यातायात नियमों का उल्लंघन करने के चलते 100 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। आमिर की गाड़ी एक प्रवेश वर्जित (नो-एंट्री) क्षेत्र में प्रवेश कर गई थी।
सतारा शहर के यातायात प्रभारी के. एन. पाटील ने बताया कि खान अपने परिवार के सदस्यों के साथ सिल्वर रंग की बीएमडब्ल्यू कार चला रहे थे। उनकी कार ने गलत दिशा में प्रवेश किया और फिर प्रवेश वर्जित क्षेत्र में पहुंच गई।
उन्होंने बताया, “हमारे यातायात पुलिस कर्मियों ने तत्काल उन्हें रोका और बताया कि गलत दिशा में गाड़ी चला रहे हैं।”
आमिर के सुरक्षाकर्मी ने हालांकि पुलिसकर्मियों के साथ बहस की और आमिर के बड़े स्टार होने का हवाला देते हुए उन्हें छोड़ देने को कहा लेकिन खुद आमिर ने हस्तक्षेप करते हुए जुर्माने की राशि अदा की।
इस कार्रवाई को उचित ठहराते हुए पाटील ने कहा, “कानून सभी के लिए बराबर है। खान अपवाद नहीं हैं।”