नई दिल्ली ।। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन खुद को ‘गुदड़ी का लाल’ कहते हैं। मंगलवार को उनका 69वां जन्मदिन है। इस अवसर पर उन्होंने अपने बचपन की यादों को एक बार फिर सजाया है। उनका कहना है कि 1942 में जन्म के बाद उन्हें एक गुदड़ी में लपेटकर तांगे से घर लाया गया था।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “मैं आज ही के दिन पैदा हुआ था! 11 अक्टूबर 1942 को इलाहबाद के कटरा के भीड़भाड़ वाले इलाके में डॉ. बरार के एक छोटे से प्रसूति गृह में मेरा जन्म हुआ। मेरे माता-पिता मुझे एक तांगे से घर लाए।”

उन्होंने लिखा, “मुझे एक गुदड़ी में लपेटकर लाया गया था। मैं अब भी लोगों को खुद को ‘गुदड़ी का लाल’ बताता हूं, मतलब ऐसा व्यक्ति जिसे सबसे सस्ता कपड़ा मिला। मुझे उस कपड़े में लिपटकर आना अच्छा लगा और अब भी मैं उसे अच्छा मानता हूं।”

अमिताभ कहते हैं कि वह खुद को उन लोगों के नजदीक मानते हैं जो जीवन की विपरीत परिस्थितियों में आगे बढ़ते हैं।

उन्होंने कहा, “मैंने कई अवसरों पर देखा है कि जो लोग ऐसी परिस्थितियों में रहते हैं उनकी जीवनशैली स्वभाव में मेरे नजदीक होती है। जब मैं ऐसे लोगों और परिस्थितियों के सम्पर्क में आता हूं जो मुझे मेरे समय की कहानियां सुनाते हैं तो मैं उनसे नजदीकी महसूस करता हूं।”

अमिताभ ने अपने जन्मदिन के अवसर पर ट्विटर पर लिखा, “मैं कामना करता हूं कि एक और दिन शांति से गुजरे! जन्मदिन मनाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक यह है कि आप वह काम करें जिसे आपको करना चाहिए.. मैं काम करता हूं क्योंकि मुझे प्यार की आवश्यकता है!!”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here