नई दिल्ली ।। बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्हें अपने पोते या पोती के जन्म को लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कवरेज पर रोक लगाने की मंशा नहीं है।

ज्ञात हो कि उनकी बहू ऐश्वर्या राय नवम्बर महीने के मध्य में बच्चे को जन्म देने वाली हैं। 

एक रिपार्ट जिसमें कहा गया है कि अमिताभ अस्पताल के बाहर कैमरा और पत्रकारों की मौजूदगी पर प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से गुहार लगाई है। 

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट ट्विटर पर कहा, “जहां तक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और मीडिया का सवाल है। सबसे पहले मैं यह कहूंगा कि मेरी कभी ऐसी मंशा नहीं रही। दूसरी चीज क्या आप सोचते हैं कि मंत्रालय मेरी बात सुनेगा।” 

इसके अलावा एक वरिष्ठ पत्रकार ने इस बारे में उन्हें एक संदेश भेजकर सूचित किया, जिसके बाद अमिताभ को ब्लॉग के जरिए यह स्पष्ट करना पड़ा कि उन्हें इन दिशानिर्देश को जारी कराने में कोई भूमिका नहीं है।

उन्होंने सोमवार रात कहा, “..आज दोपहर बाद एक प्रिंट मीडिया से मुझे संदेश भेजा गया जिसमें कहा गया कि ‘क्या आपने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कहा है कि वह आपके आवास और अस्पताल के समीप ओबी वैन्स को जाने से प्रतिबंधित करे।”

उन्होंने कहा, “यह सही नहीं है और बेतुकी बात है। इसीलिए मैंने इस मामले को देखने के लिए जनसम्पर्क एजेंसी को नियुक्त किया। एजेंसी ने पत्रकार से सम्पर्क किया और उन्हें बताया कि यह बात गलत है।”

अमिताभ ने कहा, “इस बात की भी सूचना है कि मंत्रालय ने यह कहते हुए एक आदेश पारित किया है कि एक मरीज की गरिमा का सम्मान होना चाहिए और अस्पताल के बाहर ओबी वैन की तैनाती की अनुमति नहीं देनी चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्राडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन (बीईए) ने अमिताभ के पोते के जन्म के कवरेज के लिए अपने सदस्यों को 10 सूत्री निर्देश जारी किया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here