
नई दिल्ली ।। दादा बने बॉलिवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती व अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की बेटी के लिए अपने दिवंगत माता-पिता तेजी बच्चन व हरिवंश राय बच्चन से आशीर्वाद मांगा है। यह बच्ची उनके परिवार की ‘नौवीं बच्चन’ है।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “पिता जी, मेरे हाथों में आपके द्वारा शुरू किए गए इस परिवार का नौंवा बच्चन है। अमिताभ, अजिताभ, श्वेता, नीलिमा, नम्रता, अभिषेक, नैना, भीम और अब यह खूबसूरत बच्ची इस परिवार में आई है। अब तक इसका नाम नहीं रखा गया है।”
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि आप और मां हमें ऊपर से देख रहे हैं और हमें व परिवार में आई नई बच्ची को आशीर्वाद दे रहे हैं। इसके बाद हम आगे क्या ले जाते हैं इसे लेकर बहुत सीमित आकांक्षाएं हैं। परम्परा जारी है और आपके प्यार व आशीर्वाद से यह समृद्ध हो।”
अमिताभ अपनी पोती के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वह कहते हैं कि जब उन्होंने बच्ची को गोद में उठाया तो वह एक नाजुक लम्हा था।
उन्होंने कहा, “नरम मासूमियत से भरी प्रकृति आसपास की घटनाओं से अनजान मेरी बाहों में आराम कर रही है। कभी-कभी वह अपनी बड़ी सी आंखें खोलकर देखती है।”
ऐश्वर्या ने बुधवार सुबह अपनी बेटी को जन्म दिया था। वह 2007 में अभिषेक संग वैवाहिक बंधन में बंधी थीं।