इलाहाबाद ।। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के अवसर पर इलाहाबाद के एक युवा शिल्पकार ने रेत पर एक अनूठी कलाकृति बनायी है। प्रशंसक ने अपनी कलाकृति में उन्हें, ‘मैं हूं दादा’ के तौर पर पेश किया है। अमिताभ मंगलवार को 69 वर्ष के हो जाएंगे।

रेत शिल्पकार आर.के. चितेरा (26) ने इलाहाबाद के संगम तट पर रेत की कालकृति बनाई। चितेरा ने बच्चन के साथ उनके आने वाले पोते की भी कलाकृति बनाई, जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग यहां एकत्र हुए।

चितेरा ने संवाददाताओं से कहा, “डॉन, शहंशाह, एन्थोनी और विजय दीनानाथ चौहान जैसे एक से बढ़कर एक किरदार निभाकर सिनेमा जगत में अपना अलग मुकाम बनाने वाले बिग बी ने खुद को बॉलीवुड का दादा साबित किया है। बहुत जल्द ही वह असल जिंदगी में भी दादा बनने जा रहे हैं। इसलिए मैंने उन्हें इस नए किरदार ‘मैं हूं दादा’ के रूप में पेश किया है।”

चितेरा ने अमिताभ बच्चन की करीब छह फुट ऊंची रेत की कलाकृति बनाई है, जिसमें उन्होंने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के आने वाले बच्चे को भी दर्शाने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा, “मैंने यह कलाकृति इलाहाबाद के निवासियों की ओर से बनाई है। वे चाहते थे कि बिग बी का जन्मदिन खास तरीके से मनाया जाए। मुझे पूरा विश्वास है कि मीडिया के माध्यम से अमित जी तक यह बात जरूर पहुंचेगी कि उनके गृहनगर में उनका जन्मदिन अनूठे अंदाज में मनाया गया है।”

कलाकृति को बनाने में चितेरा को करीब छह घंटे का समय लगा। संगम तट पर सुबह पांच बजे चितेरा ने जैसे ही कलाकृति बनानी शुरू की तो लोग वहां जुटने शुरू हो गए।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here