नई दिल्ली ।। बॉलिवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने भारतीय संसद पर 13 दिसम्बर, 2001 को हुए आतंकवादी हमले पर आधारित वृत्तचित्र फिल्म ’13 दिसम्बर’ में अपनी आवाज दी है। हमले की 10वीं बरसी पर यह वृत्तचित्र फिल्म बनाई गई है। फिल्म की पटकथा गीतकार प्रसून जोशी ने लिखी है। यह वृत्तचित्र फिल्म मंगलवार को इंडिया टीवी पर प्रसारित होगी। इसमें दिखाया गया है कि इस आतंकवादी हमले की योजना किस तरह बनाई गई और उसे कैसे अंजाम दिया गया। पांच हथियारबंद आतंकवादियों ने संसद परिसर में हमला कर गोलीबारी की थी। हमले में नौ लोग मारे गए थे।

एक वक्तव्य जारी कर कहा गया है कि जोशी के शब्द भारतीय सुरक्षाकर्मियों के मजबूत इरादों और दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करते हैं।

वक्तव्य में आगे कहा गया है, “वृत्तचित्र फिल्म की पटकथा पुलिस के सामने दिए गए षडयंत्रकारियों के बयानों व अदालत के समक्ष पेश किए गए दस्तावेजों व सबूतों पर आधारित है। फिल्म जैश-ए-मोहम्मद द्वारा रची गई योजना की रूपरेखा व अफजल गुरु और पांच पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा इसे अंजाम दिए जाने की कहानी प्रस्तुत करती है। ये आतंकवादी संसद भवन के बाहर हुई मुठभेड़ में मारे गए थे।”

एम.जी. शास्त्री ने यह फिल्म बनाई है, जिसे दिल्ली, जम्मू, श्रीनगर व घाटी के अलग-अलग स्थानों पर फिल्माया गया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here