नई दिल्ली ।। आस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त पीटर वर्गीज ने दिग्गज फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को आस्ट्रेलियाई डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि प्राप्त करने पर भारत में बधाई दी है। वर्गीज ने कहा कि बॉलिवुड अभिनेता ने ‘वैश्विक सिनेमा में बहुमूल्य योगदान दिया है।’

क्वींसलैंड यूनिवसिर्टी ऑफ टेक्नॉलाजी ने मंगलवार को अमिताभ को रचनात्मक उद्योग में उनके कई दशकों के महत्वपूर्ण योगदान के लिए आस्ट्रेलियाई डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि से नवाजा।

वर्गीज ने कहा, “मैं ग्लोबल सिनेमा में अमिताभ के योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा। इस सम्मान को स्वीकार कर रहे अमिताभ भारत और आस्ट्रेलिया के बीच महत्वपूर्ण सांस्कृतिक संवाद को प्रोत्साहित करेंगे। “

हॉलिवुड निर्देशक बाज लुहरमैन की नवीनतनम फिल्म ‘द ग्रेट गेट्सबाई’ के लिए अमिताभ सिडनी के फोकस स्टूडियो में अभिनेता लियोनाडरे डीकैप्रियो, टॉबे मैग्यूरे और जोएल एडजर्टन के साथ थे।

वर्गीज ने कहा कि आस्ट्रेलिया में बॉलिवुड फिल्मों की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। जब अभिनेता आमिर खान ने साल 2010 में मेलबर्न अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी फिल्म ‘पीपली लाइव’ दर्शकों की बड़ी संख्या के बीच लांच की थी, तभी साफ हो गया था कि बॉलीवुड ने आस्ट्रेलिया की कल्पना पर कब्जा कर लिया है।

उन्होंने कहा कि अगले साल भारत में आस्ट्रेलियाई कला और संस्कृति का मंचन के लिए एक उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

अमिताभ यह सम्मान प्राप्त करने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले इंफोसिस टेक्नोलॉजी के मुख्य संरक्षक नारायण मूर्ति यह सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।

अमिताभ को साल 2009 में ही उपाधि से नवाजा जाना था लेकिन उन्होंने विक्टोरिया में भारतीय छात्रों पर हो रहे हमलों की वजह से इसे ग्रहण करने से इंकार कर दिया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here