
मुम्बई ।। अभिनेता नील नितिन मुकेश कहते हैं कि उनकी नई फिल्म ‘प्लेयर्स’ की शूटिंग के दौरान उनके सह-अभिनेताओं को अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखना पड़ा। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री बिपाशा बसु ने तो फिटनेस को अलग अर्थ दिया।
यहां पेनिंसुला क्लब में आयोजित स्पिनएथॉन कार्यक्रम में 29 वर्षीय नील ने कहा, “यदि मैं ‘प्लेयर्स’ के सम्बंध में बात करूं तो मुझे लगता है कि इस फिल्म के लिए हम सभी को फिट रहना पड़ा क्योंकि यह एक एक्शन फिल्म है। हर किसी को अपने फिटनेस स्तर पर ध्यान देना पड़ा।”
उन्होंने कहा, “जहां तक बिपाशा और सोनम कपूर का सवाल है, तो फिल्म में दोनों ही अभिनेत्रियां बहुत खूबसूरत दिखी हैं और बिपाशा तो फिटनेस को एक अलग स्तर पर ले गईं।”
अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी ‘प्लेयर्स’ हॉलिवुड फिल्म ‘द इटैलियन जॉब’ का नया संस्करण है, जो छह जनवरी को प्रदर्शित होगी। फिल्म में अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल और सिकंदर खेर ने भी अभिनय किया है।
नील ने 2007 में ‘जॉनी गद्दार’ से अभिनय की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने ‘लफंगे परिंदे’, ‘जेल’ व ‘7 खून माफ’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया।
अगले साल प्रदर्शित होने वाली उनकी अन्य फिल्मों में ‘शॉर्टकट रोमियो’ व ‘पॉकेटमार’ शामिल हैं।