मुम्बई ।।  प्रख्यात अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपनी फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ को बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की विज्ञान-फंतासी ‘रा.वन’ के साथ प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है। हेमा कहती हैं कि ऐसा नहीं है कि दर्शक दीवाली के समय एक ही नई फिल्म देखना चाहते हैं।

हेमा ने कहा, “हमने शुक्रवार को वितरकों और प्रदर्शकों के साथ बैठक की। हमने दीवाली पर फिल्म के प्रदर्शन का निर्णय लिया। ‘रा.वन’ भी दीवाली पर प्रदर्शित हो रही है इसलिए मुझसे ऐसा न करने के लिए कहा गया लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा नहीं है कि लोग दीवाली के समय एक ही फिल्म देखना चाहते हैं।” हेमा इस फिल्म से अपनी बेटी ईशा देओल को बॉलीवुड में दोबारा पेश कर रही हैं।

उन्होंने कहा, “यदि दर्शकों को दोनों फिल्में पसंद आती हैं तो वे दोनों देखेंगे। निजी तौर पर मेरा मानना है कि एक पवित्र फिल्म को पेश करने के लिए दीवाली एक अच्छा अवसर है। त्योहारों के इस मौसम में कुछ फिल्में बहुत सफल रही हैं। इसलिए हम क्यों न ऐसा करें।”

हेमा को प्रतिस्पर्धा का डर नहीं है। वह कहती हैं, “हमने पित-पुत्री की कहानी की एक भावनात्मक फिल्म बनाई है। मुझे नहीं लगता कि हमें किसी से प्रतियोगिता का डर होने की आवश्यकता है।”

इस बीच शाहरुख ने ‘टेल मी ओ खुदा’ के भी दीवाली पर प्रदर्शित होने का स्वागत किया है।

एक सूत्र ने बताया, “शाहरुख और हेमा ने साथ में लम्बा रास्ता तय किया है। हेमा शाहरुख को फिल्म में लेने वाली पहली निर्माता हैं। उन्होंने खुद के निर्देशन में बनी ‘दिल आशना है’ में शाहरुख को लिया था। शाहरुख तभी से उनका सम्मान करते हैं।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here