
मुम्बई ।। सचिन तेंदुलकर एकबार फिर अपना 100वां अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने से चूक गए, जिससे न केवल दुनियाभर में उनके प्रशंसक निराश हुए, बल्कि बॉलीवुड की हस्तियों के भी दिल टूट गए।
सचिन के 94 रन पर आऊट होने पर निराशा जताते हुए अमिताभ बच्चन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “सचिन 94 पर आउट! दिल टूट गया, लेकिन उम्मीद कायम है कि वह एक दिन जरूर 100वां शतक लगाएंगे।”
शिरीष कुंदर ने लिखा, “सचिन फिर चूक गए।” वहीं अर्जुन रामपाल ने लिखा, “अरे नहीं! इतना करीब आकर। 100वें शतक के लिए शुभकामना।” मंदिरा बेदी ने लिखा, “सचिन ने 94 बनाए। यह खूबसूरत था। उन 94 रनों के लिए उन्हें धन्यवाद दें।”
शेखर कपूर के अनुसार, “शायद अगली पारी। ईश्वर हमें सता रहे हैं।” फरहान अख्तर ने कहा, “सचिन का 94 रन पर आऊट हो जाना दु:खद है।”
उल्लेखनीय है कि सचिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 99 शतक बना चुके हैं। 99वां शतक उन्होंने मार्च में विश्व कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। तभी से खेल प्रेमी उनके 100वें शतक की आस लगाए बैठे हैं। एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीच मैच में उन्होंने 48 शतक लगाए हैं, जबकि टेस्ट मैच में उनके 51 शतक हैं।