नई दिल्ली ।। लेखक चेतन भगत की किताबें हमेशा से ही बॉलिवुड फिल्मकारों को आकर्षित करती रही हैं। उनकी नई किताब ‘रिवोल्यूशन 2020’ पर भी फिल्म बनाने की योजना है। भगत ने इस सम्बंध में यूटीवी मोशन पिक्चर्स के साथ करार किया है।

यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने किताब पर फिल्म बनाने के अधिकार खरीद लिए हैं। यह फिल्म तीन दोस्तों गोपाल, राघव व आरती की कहानी होगी, जो वाराणसी में सफलता और प्यार पाने के लिए संघर्ष करते हैं।

पहले भी भगत की ‘फाइव प्वाइंट समवन’ व ‘वन नाइटद कॉल सेंटर’ पर पहले ही फिल्म बन चुकी हैं। उनकी अन्य किताबों ‘द 3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ व ‘2 स्टेट्स: द स्टोरी ऑफ माई मैरिज’ पर भी फिल्म निर्माण होना है।

‘रिवोल्यूशन 2020’ इस साल अक्टूबर में ही बाजार में आई थी। अब भगत अपनी इस किताब पर फिल्म निर्माण को लेकर खुश हैं। यह फिल्म एक प्रेम कहानी की पृष्ठभूमि में भारतीय शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर आधारित होगी।

यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सीईओ सिद्धार्थ राय कपूर का कहना है, “हम भगत से साथ में काम करने के विषय में चर्चा कर रहे थे। जब उन्होंने इस किताब के प्रकाशन से पहले हमसे इस पर चर्चा की थी तब हमने एक बार में ही यह किताब पूरी पढ़ ली थी।” 

भगत ने बुधवार सुबह ट्विटर पर इससे सम्बंधित खबर दी। उन्होंने अपने प्रशंसकों से फिल्म के तीन मुख्य किरदारों के लिए अभिनेता-अभिनेत्रियों के नाम सुझाने के लिए भी कहा।

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here