
मुम्बई ।। अभिनेत्री चित्रांगदा ने समानांतर फिल्मों में अभिनय से बॉलिवुड में कदम रखा था। उन्हें खुशी है कि उन्होंने इस साल कुछ व्यवसायिक फिल्मों में काम किया। चित्रांगदा ने 2003 में ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से अभिनय की शुरुआत की थी।
हाल ही में चित्रांगदा ‘देसी बॉयज’ में नजर आई थीं। उन्होंने यहां एक गारमेंट स्टोर की शुरुआत के अवसर पर कहा, “यह साल वास्तव में बहुत अच्छा रहा। व्यक्तिगत रूप से मेरे अभिनय का ग्राफ बढ़ा है। फरवरी में मेरी ‘ये साली जिंदगी’ प्रदर्शित हुई। इसके बाद मैंने तीन फिल्मों की शूटिंग की। इनमें से ‘देसी बॉयज’ प्रदर्शित हो चुकी है।”
उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह साल अच्छा रहा और मुझे अच्छी प्रतिक्रिया मिली। मैंने अब तक जो करती रही हूं उससे अलग करने की कोशिश की। अन्य शैली की फिल्मों में काम किया और मुझे लगता है कि इसे पसंद भी किया गया इसलिए यह बहुत उत्साहजनक है।”