
मुम्बई।। अभिनेता ऋतिक रोशन एक बार फिर घायल हो गए हैं। फिल्मिस्तान स्टूडियो में अपनी फिल्म ‘क्रिश 3’ की शूटिंग के दौरान वह गिर पड़े और बुरी तरह जख्मी हो गए।
फिल्म निर्माण दल के एक सदस्य ने खुलासा किया है कि ऋतिक अपने पिता राकेश रोशन के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तभी वह घायल हो गए।
सदस्य ने कहा, “ऋतिक के हाथ में चोट लगी थी। उन्होंने पहले तो स्टूडियो में फर्स्ट एड बॉक्स के जरिए जख्म पर मरहम लगाने की कोशिश की लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि चोट ज्यादा है और इसे चिकित्सक को दिखाना चाहिए। उनके दाएं हाथ की त्वचा बाहर निकल आई थी। सेट पर मौजूद सभी लोग उनके लिए चिंतित थे।”
पिछले सप्ताह यह घटना हुई थी।
इससे पहले अक्टूबर में ‘अग्निपथ’ की शूटिंग के दौरान ऋतिक की पीठ में चोट लगी थी। तब उन्हें इलाज के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा था।