
नई दिल्ली ।। बॉलिवुड अभिनेता ऋतिक रोशन 2006 की सुपरहीरो फिल्म क्रिश की अगली कड़ी में अपने पिता और फिल्म निर्माता राकेश रोशन के सहायक के रूप में काम करेंगे। राकेश रोशन ने कहा, “हम जब भी साथ काम करते हैं, तो ऋतिक मुझे सहायता करते हैं।”
फिल्म के पहले हिस्से की शूटिंग गुरुवार को शुरू हुई। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में विवेक ओबेराय और प्रियंका चोपड़ा हैं। ऋतिक इस फिल्म में अभिनय नहीं कर रहे हैं, लेकिन वह निर्देशन में हाथ बंटा रहे हैं। वह रचनात्मक फैसले लेने के साथ यह भी बता रहे हैं कि किस-किस तरह के शॉट लिए जाने हैं।
ऋतिक इससे पहले भी निर्देशन में अपने पिता का हाथ बटा चुके हैं। पहले वह फिल्म ‘कोयला’ और ‘करण अर्जुन’ में अपने पिता को सहयोग कर चुके हैं।