
नई दिल्ली ।। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिलहाल विवाह करने की कोई योजना नहीं है लेकिन उन्होंने तय कर लिया है कि उनकी शादी की खास पोशाक कौन डिजाइन करेगा।
दीपिका लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक (डब्ल्यूआईएफडब्ल्यू) में तीसरे दिन सोमवार रात वेंडिल रॉडरिक्स के शो की शोस्टॉपर बनी थीं। उन्हें वेंडिल के डिजाइन बहुत ज्यादा पसंद आए।
उन्होंने कहा, “यदि मैं ईसाई विवाह करूंगी तो मैं निश्चित रूप से वेंडिल की डिजाइन की हुई पोशाकें पहनूंगी। उनकी पोशाकें बहुत खूबसूरत होती हैं।” दीपिका फिएमा डी विल्स की ब्रांड एम्बेस्डर हैं। वह सफेद रंग का एक गाउन पहनकर रैम्प पर उतरीं थीं।