
नई दिल्ली ।। बॉलिवुड फिल्म डाइरेक्टर प्रकाश झा को फोन और ई मेल के जरिये धमकियां दी जा रहीं है। प्रकाश झा ने इस संबध में मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
प्रकाश झा का कहना है कि उन्होंने हाल ही में न्यूयॉर्क के दो लोगों के साथ एक फिल्म पर सहमति जताई थी। झा ने फिल्म के लिए कहानी भी लिख दी थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से फिल्म अटक गई। अब न्यूयॉर्क के फिल्म मैकर उनसे तीन करोड़ रूपए मांग रहे हैं।
अंबोली पुलिस स्टेशन में फिरौती का मामला दर्ज करवाया गया है। वे इसे एंटी एक्सटॉर्सन सेल व सायबर सेल के पास शिफ्ट करना चाहते हैं ताकि फिल्ममेकर झा को मेल भेजने वाला का आईपी एड्रेस पता लगाया जा सके।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रकाश झा के सेल फोन पर जबरन पैसा वसूली के लिए एक ईमेल व कई फोन कॉल्स आएं हैं।