
नई दिल्ली ।। बॉलिवुड अभिनेता जॉन अब्राहम को अपनी आने वाली फिल्म ‘देसी ब्वायज’ के निर्देशक रोहित धवन से शर्त लगाने के चलते रात एक मिनी वैन में गुजारनी पड़ी।
सूत्रों के मुताबिक मिनी वैन काफी छोटी थी और उसमें देर तक रहना काफी मुश्किल था। पूरा वाकया यह था कि रोहित ने जॉन से यह शर्त लगाई थी कि उन्हें एक दिन मिनी वैन में गुजारनी होगी। दूसरे दिन सुबह जब फिल्म से जुड़े सदस्य वापस शूटिंग स्थल पर पहुचें तो जॉन अपनी कुर्सी पर बैठे मिले।
यूरो इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में जॉन के अलावा अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और चित्रांगदा सिंह भी नजर आएंगी। यह फिल्म 25 नवम्बर को रिलीज होगी।