मुजफ्फरनगर ।। भारी-भरकम मोटरसाइकिलों से लगाव के लिए दुनियाभर में चर्चित बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम के एक युवा प्रशंसक ने उन्हें तोफहा देने लिए लकड़ी की एक अनोखी मोटरसाइकिल तैयार की है।

मुजफ्फरनगर शहर के गांधी कॉलोनी में रहने वाले राज शांतनु (22) ने लकड़ी की एक खास मोटरसाइकिल तैयार की है और उसका नाम उन्होंने ‘वुडी पैशन’ रखा है। ये आम मोटरसाइकिलों की अपेक्षा भारी और लम्बी है।

शांतनु ने कहा, “मुझे पक्का भरोसा है कि वुडी पैशन मेरे पसंदीदा अभिनेता जॉन अब्राहम की पर्सनैलिटी पर बहुत सूट करेगी।”

वुडी पैशन आठ फिट लम्बी और करीब 190 किलोग्राम का वजनी है, जो शीशम की लड़की से बनाई गई है। स्वचालित प्रणाली (सेल्फ स्टार्ट) की सुविधा युक्त इस मोटरसाइकिल में 180 सीसी का इंजन लगा है। 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार तक फर्राटा भर सकने वाली यह मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 20 किलोमीटर तक का सफर तय कराएगी।

उन्होंने कहा, “वैसे, मैं चाहता तो लकड़ी की छोटे आकार की मोटरसाइकल बना सकता था, लेकिन वह उनके ऊपर जंचती नहीं। मर्दाना मोटरसाइकिलों को लेकर जॉन की पसंद और उनकी पर्सनैलिटी को ध्यान में रखकर मैंने लकड़ी की यह भारी-भरकरम मोटरसाइकिल तैयार की है।”

शांतनु ने ऑटोमोबाइल से सम्बंधित बिना किसी प्रशिक्षण के कई असफल प्रयासों के बाद लकड़ी की इस अनोखी मोटरसाइकिल को तैयार किया है।

वह याद करते हैं, “जॉन अब्राहम के लिए मोटरसाइकिल तैयार करके उपहार में देने का फैसला मेरे लिए आसान नहीं था..करीब आठ महीने पहले मैं ऑटोमोबाइल की दुकानों पर जाकर कारीगरों के पास बैठता था और उनसे घंटों मोटरसाइकिल की कार्यप्रणाली और एक मोटरसाइकिल को तैयार करने में लगने वाली बुनियादी चीजों के बारे में जानकारी लेता था।”

शांतनु के मुताबिक मोटरसाइकिल को तैयार करने की बुनियादी जानकारी हासिल करने के बाद उन्होंने मोटरसाइकिल का निर्माण शुरू कर दिया। वह इसे बिल्कुल अनोखी मोटरसाइकिल बनाना चाहते थे, तभी उन्हें विचार आया कि क्यों न इसे लकड़ी से तैयार किया जाए। पांच-छह असफल प्रयासों के बाद उन्होंने अपनी उम्मीद के मुताबिक लकड़ी की मोटरसाइकिल तैयार कर दी। इसे तैयार करने के दौरान उन्होंने कई बार एक स्थानीय लकड़ी के मिस्त्री से परामर्श लिया।

अपने पिता की कृषि यंत्रों की फैक्टरी की देखरेख करने वाले शांतनु मोटरसाइकल बनाने में कितना खर्च आया, यह बताने से इंकार करते हैं। वह कहते हैं कि इस मोटरसाइकिल को तैयार करने के पीछे मेरा मकसद अपने पसंदीदा अभिनेता के प्रति अपने प्यार और लगाव को प्रकट करना है।

उन्होंने कहा, “बहुत से लोगों ने इसे खरीदने के लिए मुझ्झे तीन लाख रुपये तक देने का प्रस्ताव रखा, लेकिन मैंने साफ तौर पर उन्हें मना कर दिया क्योंकि मैं जॉन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और ये मोटरसाइकिल मैंने खासतौर पर उन्हें उपहार देने के लिए लिए बनाई है।”

शांतनु कहते हैं, “मुझ्झे यह पता नहीं है कि मैं कैसे जॉन अब्राहम तक पहुंच पाऊंगा..लेकिन पक्का यकीन है कि यदि जॉन को पता चलेगा कि एक अद्वितीय मोटरसाइकिल उनका इंतजार कर रही है तो वह जरूर मेरे पास आएंगे और तब मैं उन्हें इस मोटरसाइकिल की चाभी दूंगा..मुझ्झे उस दिन का बेसब्री से इंतजार है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here