मुम्बई ।। अभिनेता जॉन अब्राहिम अपने किरदारों में गहराई तक उतरना और उनमें श्रेष्ठता लाना चाहते हैं और इसीलिए वह साल में एक से ज्यादा फिल्मों में काम नहीं करते। जॉन को फिल्मों के पीछे भागने की जरूरत महसूस नहीं होती और वह फिल्मी दुनिया में अपना स्थान सुरक्षित मानते हैं।

अब शुक्रवार को केवल नई फिल्में ही नहीं आतीं बल्कि बॉक्सऑफिस पर नए सितारे भी नजर आते हैं। इनमें से ज्यादातर अभिनेता फिल्मोद्योग में अपनी जगह मजबूत बनाने की कोशिश में एक के बाद एक फिल्में करते जाते हैं। वैसे जॉन को इसकी कोई फिक्र नहीं है क्योंकि वह अपनी हर फिल्म में सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं।

वह कहते हैं, “मैं बहुत सुरक्षित व्यक्ति हूं। लोग हमेशा मुझसे कहते हैं, ‘आप एक व्यवसायिक हीरो हो, आप जो भी फिल्म करेंगे वह सफल होगी।”‘

उन्होंने कहा, “मैं हमेशा साल में एक ही फिल्म करता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि आपको अपनी प्रत्येक फिल्म में किरदारों पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है।”

उन्होंने कहा, “हम एक कलाकार के रूप में जो कुछ पाने का प्रयास करते हैं, उसके लिए हमें ईमानदारी से दृश्य देने की आवश्यकता है। यदि मैं सोप फैक्टरी की तरह लगातार फिल्में देता रहूंगा तो मुझे नहीं लगता कि मैं अपने काम में मजा ले सकूंगा। लोग मुझे पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं अलग तरह की फिल्में करता हूं। वे उसके लिए मेरा सम्मान करते हैं।”

जॉन ‘धूम’, ‘दोस्ताना’ और ‘न्यूयार्क’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाएं कर चुके हैं। वैसे इस साल प्रदर्शित हुई उनकी तीन फिल्मों ‘आशाएं’, ‘झूठा ही सही’ और ‘7 खून माफ’ में से एक भी बॉक्सऑफिस पर सफलता हासिल नहीं कर सकी।

अब जॉन को अपनी नई एक्शन व रोमांस से भरी फिल्म ‘फोर्स’ के प्रदर्शन का इंतजार है। यह तमिल की सफलतम फिल्म ‘काखा काखा’ का हिंदी संस्करण है। निशीकांत कामत के निर्देशन में बनी और शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही यह फिल्म एक पुलिस अधिकारी और एक खतरनाक गैंग्स्टर के साथ उसकी मुठभेड़ों की कहानी पर आधारित है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here