
मुम्बई ।। अभिनेत्री कंगना रानाउत की इस साल ‘तनु वेड्स मनु’, ‘गेम’, ‘डबल धमाल’ और ‘रास्कल्स’ जैसी फिल्में प्रदर्शित हुई हैं। उन्हें उम्मीद है कि साल 2012 में भी वह कई उपलब्धियां हासिल कर सकेंगी।
यहां कंगना ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, “साल 2011 में मेरी ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी महत्वपूर्ण फिल्म आई और ‘डबल धमाल’ ने भी अच्छा व्यवसाय किया। यहां तक कि जो फिल्में सफल नहीं रहीं, उनमें भी मेरे अभिनय को सराहा गया। इसलिए मेरे लिए यह साल महत्वपूर्ण रहा।”
उन्होंने कहा, “अब मैंने जो फिल्में स्वीकार की हैं, वे ‘इश्किया’, ‘क्रिश’ व ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्में बना चुके फिल्मकारों की फिल्में हैं। इसलिए मेरे पास अच्छी फिल्म परियोजनाएं हैं। मुझे मेरे लिए साल 2012 भी अच्छा रहने की उम्मीद है।”
साल 2012 में कंगना की जो फिल्में आनी हैं, उनमें पुरानी फिल्मों के नए संस्करण ज्यादा हैं लेकिन कंगना को इससे कोई शिकायत नहीं है।
उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक संयोग है। मुझे खुशी है कि मुझे ऐसे फिल्मकारों की फिल्में मिली हैं, जिनकी पहले की फिल्में अच्छा व्यवसाय कर सफलता हासिल कर चुकी हैं।”
कंगना की अंतिम प्रदर्शित फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ है। इसमें उन्होंने नवोदित अभिनेता चिराग पासवान के साथ अभिनय किया है।
साल 2012 की उनकी पहली फिल्म ‘तेज’ होगी। प्रियदर्शन ने इसका निर्देशन किया है। कंगना के अलावा अनिल कपूर, जायद खान, मोहनलाला व अजय देवगन ने भी इसमें अभिनय किया है।