नई दिल्ली ।। फिल्मकार करन जौहर ने हाल ही में ‘रा.वन’ का प्रदर्शन से पहले का संस्करण देखा है। करन कहते हैं कि इस फिल्म में भारत में पहली बार सबसे अच्छे कम्प्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। फिल्म बताती है कि भारतीय प्रौद्योगिकी पश्चिम की फिल्मों में इस्तेमाल होने वाली प्रौद्योगिकी के समकक्ष है।

करन ने ट्विटर पर बताया कि यह फिल्म बहुत अच्छी है और इसमें अब तक के सबसे अच्छे कम्प्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।

फिल्म बुधवार को दीपावली के अवसर पर प्रदर्शित होने जा रही है।

करीब 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म का निर्माण इरोज इंटरनेशनल व अभिनेता शाहरुख खान की कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने साथ में किया है। अनुभव सिन्हा फिल्म के निर्देशक हैं।

करन ने कहा कि रेड चिलीज की टीम व अनुभव ने बता दिया है कि भारतीय सिनेमा पश्चिम की प्रौद्योगिकी के समकक्ष खड़ा हो सकता है।

‘रा.वन’ में शाहरुख, अर्जुन रामपाल और करीना कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। करन ने यह भी कहा कि शाहरुख, अर्जुन और करीना ने फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here