नई दिल्ली ।। आइटम नंबर ‘शीला की जवानी’ से लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच चुकीं अभिनेत्री कैटरीना कैफ अब एक और आइटम नंबर ‘चिकनी चमेली’ में नजर आएंगी। वह 1990 में प्रदर्शित फिल्म ‘अग्निपथ’ के नए संस्करण में इस गीत पर नृत्य करेंगी। फिल्मकार करण जौहर ‘अग्निपथ’ के नए संस्करण का निर्माण कर रहे हैं। मूल ‘अग्निपथ’ फिल्म उनके पिता यश जौहर ने बनाई थी।

करण ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, “कैटरीना ‘अग्निपथ’ में एक आइटम गीत कर रही हैं। यह एकदम अलग गीत ‘चिकनी चमेली’ होगा। हम एक सप्ताह के अंदर इसकी शूटिंग कर लेंगे।”

इससे पहले ब्रिटेन में जन्मी कैटरीना फरहा खान की ‘तीस मार खां’ में ‘शीला की जवानी’ आइटम गीत पर नृत्य कर चुकी हैं। वह इस फिल्म की मुख्य तारिका थीं लेकिन ‘अग्निपथ’ में वह सिर्फ ‘चिकनी चमेली’ गीत में दिखेंगी।

अमिताभ बच्चन अभिनीत मूल ‘अग्निपथ’ में अर्चना पूरण सिंह पर आइटम गीत ‘अलीबाबा’ फिल्माया गया था।

नई ‘अग्निपथ’ का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है। फिल्म अगले साल 26 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। इसमें संजय दत्त खलनायक की भूमिका में दिखेंगे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here