मुम्बई ।। सूफी गायिका कविता सेठ इस सप्ताह की शुरुआत में अपने पति की आकस्मिक मृत्यु होने से बहुत दुखी हैं। कविता को ‘वेक अप सिड’ फिल्म के ‘इकतारा’ गीत से प्रसिद्धि मिली थी। उन्हें इसके लिए सर्वश्रेष्ठ पाश्र्व गायिका का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था।
उनके पति पैंक्रियाज में सूजन व दर्द की परेशानी से ग्रस्त थे और गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया। वह 48 साल के थे।
बेहद दुखी कविता मुश्किल से ही बोल पा रही थीं। उन्होंने बताया, “मात्र तीन दिन के अंदर यह सब कुछ हो गया। मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि वह चले गए। मुझे नहीं पता कि मैं खुद को किस तरह संभालूंगी।”
कविता के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में कार्यरत पति चार दिन पहले दोपहर के भोजन पर घर पहुंचे थे। उन्होंने पेट में दर्द की शिकायत की थी।
उन्होंने कहा, “हम उन्हें नजदीक के अस्पताल ले गए। उनकी स्थिति गम्भीर थी और हमसे कहा गया कि हम उन्हें किसी बड़े अस्पताल में ले जाएं। जांच में पता चला कि उनके अग्नाशय में सूजन है और उनका इलाज शुरू हो गया, लेकिन कोई दवा कारगर नहीं थी। तीन दिन के अंदर सब कुछ खत्म हो गया। मुझे लगता है कि यही भाग्य था। जिसको जाना होता है, वह जाएगा।”
कविता कहती हैं कि अब उन्हें और भी कड़ी मेहनत से काम करना होगा क्योंकि अब उन्हें अपने बेटों की मां और पिता दोनों की भूमिका निभानी है।